पुलिस मुठभेड़ में एक सिपाही समेत दो बदमाश घायल व एक गिरफ्तार !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

बाराबंकी। जैदपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस के रोकने पर एक बदमाश ने सिपाही पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार, जैदपुर में सर्राफ के यहां दो दिन पहले हुई चोरी की घटना को लेकर क्राइम ब्रांच के साथ जैदपुर थाने की पुलिस सोमवार रात बाराबंकी-जैदपुर मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। आधी रात के समय बंगला बाजार के पास पुलिस को एक संदिग्ध जीप जाती दिखाई पड़ी। पुलिसकर्मियों से उसे रोकवा लिया और चेकिंग शुरू की ही थी कि एक बदमाश ने चेकिंग कर रहे क्राइम ब्रांच के सिपाही अंकित तोमर पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस कुछ समझ पाती बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए गाड़ी से भाग निकले। सिपाही को जिला अस्पताल भिजवाकर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू की। करीब तीन किमी दूर कमरावा गांव के पास बदमाश पुलिस को दिख गए। एसपी दिनेश कुुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुुरू कर दी तो पुलिस को भी जवाब में फायरिंग करनी पड़ी। इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने कुछ ही दूर से एक तीसरे बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया।
घायल बदमाशों की पहचान लखनऊ के दाउतपुर थाना निगोहा निवासी रामजी यादव व भरसवां थाना मोहनलालगंज निवासी जयकुमार के रूप में हुई। जबकि तीसरा बदमाश गोंडा जिले के पिपरास्माइल थाना कोडरी निवासी श्याम सुंदर है। रामजी यादव पर लूट व चोरी के पांच व जयकुमार पर चार मुकदमे लखनऊ में दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से क्षेत्र के बिजली के खंभों से काटे गए तारों का बंडल भी बरामद किया। बदमाशों को फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनसे अभी और पूछताछ की जाएगी। इन्होंने कहां कहां घटनाओं को अंजाम दिया जल्द ही इसका खुलासा भी होगा। सरगना की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *