दिल्ली में वैन और बस की जोरदार टक्कर में 3 लोगों की मौत, 8 घायल !

एजेंसी

नयी दिल्ली। दिल्ली में बारिश के वजह से कई इलाकों में रोड के धसने की घटनाएं देखी गयी। इसके अलावा पिछले कई दिनों में एक्सीडेंट की वारदातों में भी अधिकता देखी गयी हैं। आज एक बार फिर से दिल्ली में बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। उत्तरपूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर में लोनी गोल चक्कर के पास फ्लाईओवर पर  एक वैन और दिल्ली परिवहन निगम की एक बस की टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक की पहचान सविता(55) के रूप में की गई है और शेष दो शव पुरुषों के हैं, लेकिन उनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है।पुलिस उपायुक्त(उत्तरपूर्व) जॉय टिर्की ने कहा, ‘‘एक मारुति इको वैन बुधवार को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर सड़क के डिवाइडर को पार करके सामने से आ रही डीटीसी बस से टकरा गई। डीटीसी बस भजनपुरा से नंदनगरी जा रही थी जबकि वैन विपरित दिशा में जा रही थी। वैन में 11 लोग सवार थे। घायलों को गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया जबकि अन्य आठ लोगों का इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार, घायलों की पहचान नीतेश (25), उसकी 14 और नौ वर्षीय दो बहनों, नंद किशोर चौधरी (45), उसकी पत्नी रीना(42) और उसके 14 साल के बेटे, वैन चालक मोती सिंह (35) और मंजूर अंसारी (35) के रूप में हुई है। उसने बताया कि हादसे में नंद किशोर की सास सविता की मौत हो गई। उपायुक्त ने कहा, ‘‘ज्योति नगर पुलिस थाने में प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है और आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *