एनसीपी में फूट के बीच राहुल गांधी ने की शरद पवार से मुलाकात, किया समर्थन !

एजेंसी

मुंबई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को राकांपा अध्यक्ष के आवास पर शरद पवार से मुलाकात की और उनकी पार्टी में विद्रोह के बीच अनुभवी नेता के प्रति समर्थन का प्रदर्शन किया। अपनी पार्टी की कार्यसमिति की बैठक के बाद पवार द्वारा मीडिया को संबोधित करने के तुरंत बाद, गांधी राकांपा के दिग्गज नेता के आधिकारिक आवास 6, जनपथ पहुंचे थे। मीडिया ब्रीफिंग में, पवार ने कहा कि वह एनसीपी के अध्यक्ष हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने शरद पवार से बात की। पवार से साथ उनकी बेटी सुप्रीया सुले और विधायक जितेंद्र आव्हाड भी मौजूद रहे। इस मुलाकात के बाद एनसीपी का एक बयान भी सामने आया है। एनसीपी की नेता सोनिया दुहन ने बताया कि राहुल गांधी ने शरद पवार से मुलाकात में कहा कि उनका पूरा समर्थन एनसीपी को है। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस हमारे साथ है और विपक्षी दल भी एनसीपी के साथ खड़े हैं। नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद बोलते हुए, शरद पवार ने कहा कि वह पार्टी के अध्यक्ष हैं। अजित पवार के गुट द्वारा यह घोषणा किए जाने के बाद कि वरिष्ठ नेता को पद से हटा दिया गया है।

शरद पवार ने कहा, ‘‘राकांपा का अध्यक्ष मैं ही हूं।’’ उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि जिन लोगों को निष्कासित किया, उनको छोड़कर बाकि अन्य लोग इतने कम समय में बैठक के लिए आए। हमारे सभी साथियों की मानसिकता पार्टी को मजबूती से आगे ले जाने की रही। मुझे खुशी है कि आज की बैठक हमारा हौसला बढ़ाने के लिए मददगार होगी। मैं ही एनसीपी का अध्यक्ष हूं, अगर कोई ऐसा दावा कर रहा है तो उसमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह जो भी कुछ हो रहा है उससे मुझे खुशी है क्योंकि जिन्होंने लोगों को वादा कर उनके वोट हासिल करने के बाद गलत रास्ते पर गए उनको इसकी ज़बरदस्त कीमत देनी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *