यूपी में भी अब बनेगा राज्य खेल प्राधिकरण, प्रस्ताव तैयार !

ए पी न्यूज़

लखनऊ। प्रदेश में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार बहुत जल्द ही गुजरात की तर्ज पर उ०प्र० खेल प्राधिकरण का गठन करने जा रही है। यह प्राधिकरण स्वतंत्र इकाई होगी। इसके लिए खेल विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसे जल्द ही कैबिनेट में रखा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलने के साथ ही प्राधिकरण के गठन की कार्यवाही शुरू की जाएगी। प्राधिकरण में निदेशक से लेकर सचिव तक सभी पदों पर खेल क्षेत्र के अनुभवी को ही तैनात किए जाने का प्रस्ताव है। अब तक गुजरात में ही राज्य स्तर पर खेल प्राधिकरण है। ऐसे में राज्य खेल प्राधिकरण गठन करने वाला यूपी देश का दूसरा राज्य बन जाएगा। बता दें कि इस समय प्रदेश में शासन के अलावा खेल निदेशालय के माध्यम से ही सभी खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के संबंधित कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। वहीं, अब सरकार का मानना है कि प्रदेश में खेल के विकास के लिए एक स्वतंत्र इकाई का होना जरूरी है, ताकि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हें बेहतर अवस्थापना सुविधा मुहैया कराई जा सके।दरअसल पिछले दिनों मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में ही अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने यूपी में भी राज्य खेल प्राधिकरण बनाने का प्रस्ताव रखा था। इसपर मुख्यमंत्री ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इसी आधार पर खेल विभाग द्वारा खेल प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव तैयार किया है । प्राधिकरण कैसे काम करेगा, इसको लेकर भी विशेषज्ञों से राय लेकर ड्राफ्ट तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही प्राधिकरण के गठन से संबंधित प्रस्ताव को कैबिनेट में रखकर मंजूरी दिलाई जाएगी। इसके बाद प्राधिकरण के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
प्रस्ताव के मुताबिक खेल प्राधिकरण की कमान किसी आईएएस या किसी दूसरे संवर्ग के अधिकारियों के हाथ में नहीं होगी। बल्कि इसके निदेशक व सचिव लेकर अन्य उच्च पदों पर खेल क्षेत्र के अनुभवी लोगों की ही तैनाती की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *