वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल जारी, प्रधानमंत्री मोदी 7 जुलाई को दिखाएंगे हरी झंडी !

ए पी न्यूज़

गोरखपुर। वंदे भारत का शेड्यूल जारी हो गया है। प्रधानमंत्री सात जुलाई को इस ट्रेन को झंडी दिखाएंगे। सात जुलाई को उदघाट्न वाले दिन यह ट्रेन गोरखपुर से शाम तीन बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी। रात आठ बजे यह ट्रेन लखनऊ पहुंच जाएगी। बाद के दिनों में इसकी टाइमिंग बदल जाएगी। शनिवार होने की वजह से आठ जुलाई को यह ट्रेन नहीं चलेगी। नौ जुलाई से इसकी टाइमिंग नियमित हो जाएगी। यह सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर गोरखपुर से निकलेगी और 10 बजकर बीस मिनट पर लखनऊ पहुंच जाएगी। इसी तरह लखनऊ से यह ट्रेन शाम 7 बजकर 15 मिनट पर निकलेगी और गोरखपुर में रात 11 बजकर 25 मिनट पर पहुंच जाएगी।  गोरखपुर से चलने के बाद यह ट्रेन बस्ती और अयोध्या दो ही जगह रुकेगी। लखनऊ से वापस जाने में भी दो ही स्टॉप रहेंगे।

सात जुलाई को ट्रेन के शुभारंभ के अवसर पर इस ट्रेन कर शेड्यूल अलग होगा। गोरखपुर से लखनऊ की यात्रा के दौरान यह ट्रेन सात स्थानों पर रुकेगी। इन सभी जगह इस ट्रेन का स्वागत किया जाएगा। इस दिन यह ट्रेन शाम 3:40 बजे गोरखपुर से रवाना होगी। 4.05 बजे सहजनवा, 4:19 बजे खलीलाबाद, 4:43 बजे बस्ती, 5:05 बजे बभनान, 5:29 बजे मनकापुर, शाम छह बजे अयोध्या, 7:32 बजे बाराबंकी व 8:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। सभी स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव मात्र दो मिनट का होगा।

पूर्वोत्तर रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गोरखपुर लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में 6 दिन चलाई जाएगी। शनिवार को ट्रेन का वीकली ऑफ रहेगा। गोरखपुर में ट्रेन का प्राइमरी मेंटेनेंस होगा। ट्रेन में आठ कोच होंगे, जिसमें सात चेयरकार व एक इकोनॉमी चेयरकार रहेगी।
आठ कोच की ट्रेन में एक बार में 456 यात्री सफर कर सकेंगे। ट्रेन में सीट के नीचे चार्जिंग पॉइंट दिए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए फर्स्ट ऐड बॉक्स रखा गया है। ट्रेन में क्रू मेंबर के कोच के पीछे खाना गर्म करने और पानी ठंडा रखने के लिए मशीनें लगी हैं। अटेंडेंट की मदद से यात्रियों को गर्म खाना और ठंडा पानी मिल सकेगा। यह ट्रेन करीब 140 से 160 किमी. की रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ेगी।गोरखपुर से लखनऊ के बीच स्वदेशी सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत ट्रेन का पहला ट्रायल रन सफल रहा। मंगलवार को गोरखपुर से सुबह 6.05 बजे चली ट्रेन का लखनऊ पहुंचने का तय समय 10.20 बजे था, मगर ट्रेन 18 मिनट पहले ही चारबाग स्टेशन पहुंच गई। गोरखपुर से लखनऊ तक 296 किमी का रास्ता तय करने में ट्रेन को करीब चार घंटे का समय लगा। करीब 110 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आई ट्रेन शाम 7.15 बजे गोरखपुर वापस लौट गई। इससे पहले ट्रेन चारबाग के प्लेटफार्म नंबर नौ पर दिनभर खड़ी रही। जिसे देखने वालों की भीड़ लगी रही। सात जुलाई को इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन की समय सारिणी और किराया अभी जारी नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *