शिंदे ने की अजीत पवार की तारीफ, कहा वह काम करने वाले नेता !

एजेंसी

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अजित पवार के राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लिए जाने के बाद बड़ा बयान दिया है। अजित पवार के पार्टी को समर्थन किए जाने के बाद उन्होंने मीडिया के सामने आकर बयान दिया है। उन्होंने इस दौरान शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा है।इस दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा कि एक तरफ उद्धव ठाकरे क्लीन बोल्ड हुए थे, जिन्हें शिवसेना ने ही लौटा दिया था। वहीं अब शरद पवार भी हिट विकेट हो गए है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ही देश आगे बढ़ रहा है। मोदी का विकास सभी ने देखा है। वर्ष 2024 में भी दोबारा पीएम नरेंद्र मोदी ही बनेंगे। उन्होंने सराकर में अजित पवार का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को ट्रिपल इंजन मिल गया है, जिसके बाद राज्य में बुलेट ट्रेन की रफ्तार से विकास होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में सरकार चल रही है। अब सरकार से साथ अजित पवार भी जुड़ गए हैं जिनके अनुभव का लाभ पार्टी को होगा। उन्होंने कहा कि अभी कैबिनेट पर चर्चा नहीं हुई है। उसमें समय है, जिसपर आने वाले दिनों में चर्चा होगी। सब राज्य के विकास के लिए साथ है। उन्होंने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कोई पार्टी में महत्वपूर्ण और कर्मठ कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं देता है तो ऐसी घटना होती है। अजित पवार ने हमारे साथ आने का फैसला किया है, इससे राज्य को भरपूर लाभ मिलेगा। वो राज्य के विकास में नए साथी के तौर पर हमारे साथ जुड़े है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *