मसौली ब्लाक प्रमुख समेत पांच पर मुकदमा दर्ज !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

बाराबंकी। शहर कोतवाली क्षेत्र में एक विवादित भूमि को 13 लाख रुपए में बेच दिया गया। मामले का खुलासा होने पर पीड़ित की तहरीर पर मसौली के ब्लाक प्रमुख समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और कूट रचना का मुकदमा दर्ज किया गया है। मसौली थाना क्षेत्र के दहेजिया गांव निवासी दिनेश सिंह यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपने बड़े भाई राजकुमार के साथ मिलकर शहर के बड़ेल मोहल्ले के बाहर 158 वर्ग मीटर जमीन वादी पुर थाना जहांगीराबाद गांव निवासी उषा देवी से अगस्त 2021 में खरीदी थी। 8 अगस्त 2021 को जमीन का बैनामा हुआ था। जमीन खरीदने के बाद पता चला कि यह जमीन विवादित है और इसका मुकदमा तहसीलदार न्यायालय में विचाराधीन है। जमीन की बिक्री और खरीद पर न्यायालय ने रोक लगा रखी थी। यह जमीन खरीदवाने में वादीपुर निवासी दिनेश, सफदरगंज थाना क्षेत्र के नसीरनगर गांव निवासी मनोज उर्फ गुड्डू, मसौली इलाके के कुड़वा गांव निवासी सुनील कुमार ने न्यायालय के स्थगन आदेश को छुपाते हुए कूट रचित दस्तावेज तैयार कराएं। मसौली के ब्लाक प्रमुख मो. रईस की इसमें मिलीभगत है। दिनेश के खिलाफ जहांगीराबाद थाने में भी जालसाजी का मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने तहरीर पाने के बाद मसौली के ब्लाक प्रमुख मो. रईस समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि मुकदमा एसपी के निर्देश पर दर्ज किया गया है। मसौली के ब्लाक प्रमुख मो. रईस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इससे पहले भी जमीन से संबंधित धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज चुके हैं और जेल भेजा गया है। पुलिस प्रशासन ने शमशान की जमीन में फ्लोर मिल बनाए जाने को लेकर कुर्की की कार्रवाई भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *