बढ़ती महंगाई को लेकर राहुल गांधी का भाजपा सरकार पर तीखा हमला !

एजेंसी

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को आवश्यक वस्तुओं की कीमत को लेकर केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर अपना हमला तेज कर दिया है। वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी पूंजीपतियों की संपत्ति बढ़ाने में लगी हुई है। टमाटर, दाल और रसोई गैस की दरें गिनाते हुए गांधी ने कहा कि गरीब खाने के लिए तरस रहे हैं जबकि मध्यम वर्ग कुछ पैसे बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है।उन्होंने हिंदी में एक ट्वीट में कहा कि पूंजीपति और जनता से कर वसूलने वाले गरीबों और मध्यम वर्गीय परिवारों को भूल गए हैं। टमाटर: ₹140 प्रति किलो, फूलगोभी: ₹80 प्रति किलो, तुअर दाल: ₹148 प्रति किलो, अरहर दाल: ₹219 प्रति किलो और रसोई गैस सिलेंडर ₹1100 से ऊपर। भाजपा सरकार संपत्ति बढ़ाने में लगी हुई है। गांधी ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में हमने महंगाई से राहत देने के लिए गैस की कीमतें कम कीं, गरीबों के खातों में वित्तीय सहायता के लिए पैसे डाले।

समान नागरिक संहिता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जोर का परोक्ष संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा नफरत दूर करने, महंगाई, बेरोजगारी दूर करने और समानता लाने का संकल्प है। भाजपा को सार्वजनिक मुद्दों से ध्यान भटकाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

टमाटर: ₹140/किलो,

फूल गोभी: ₹80/किलो,

तुअर दाल: ₹148/किलो,

ब्रांडेड अरहर दाल: ₹219/किलो

और पकाने का गैस सिलेंडर ₹1,100 के पार

पूंजीपतियों की संपत्ति बढ़ाने और जनता से टैक्स वसूल करने में व्यस्त भाजपा सरकार, गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को भूल ही गई। युवा बेरोज़गार हैं, रोज़गार है तो आय कम और महंगाई से बचत खत्म। गरीब खाने को तड़प रहे हैं, मध्यमवर्ग बचाने को तरस रहा है। कांग्रेस शासित राज्यों में हमने महंगाई से राहत के लिए गैस के दाम घटाए, आर्थिक सहायता के लिए गरीबों के खातों में पैसे डाले। नफ़रत मिटाने, महंगाई, बेरोज़गारी हटाने और समानता लाने का प्रण है भारत जोड़ो यात्रा – भाजपा को जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने नहीं देंगे।

9 साल का एक ही सवाल है!                                आखिर किसका है ये अमृतकाल?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *