मृत युवक के शव के साथ रह रही थी वृद्ध महिला, दुर्गंध से परेशान लोगों की सूचना पर पहुंची बाराबंकी पुलिस !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

बाराबंकी। शहर के मोहारीपुरवा मोहल्ले में रविवार शाम एक वृद्धा को नाती के शव के साथ रहते हुए पाया गया। शव को कीड़े खा रहे थे। मौके पर पहुंची सीओ और कोतवाल हकीकत जानने के बाद दंग रह गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस वृद्ध के इलाज की व्यवस्था करने में लगी है। परिजनों को सूचना दी गई है। मोहरीपुरवा मोहल्ले के लोग पिछले तीन-चार दिनों से दुर्गंध से परेशान थे। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि यह कैसे हो रहा है। रविवार की दोपहर बाद जब दुर्गंध के कारण एक मकान के आसपास रहने वालों का वहां रहना मुहाल हो गया तो मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शहर कोतवाल संजय मौर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिस घर से दुर्गंध आ रही थी पुलिस उसके अंदर काफी मशक्कत के बाद पहुंची। पुलिस नजारा देखकर दंग थी क्योंकि घर के अंदर पूरी तरह सड़ चुके शव के साथ करीब 65 वर्षीय वृद्धा बैठी पाई गई। वृद्धा को देखकर लग रहा था कि शव के साथ रहने की आदी है।पूछताछ में पुलिस को यह पता चला कि वृद्धा मनोरोगी है। भीषण दुर्गंध से पुलिस वालों का रुकना भी मुश्किल था। मौके पर पहुंची सीओ डॉ. बीनू सिंह ने किसी तरह शव को वाहन में रखवा कर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। मोहल्ले के लोगों से पूछताछ में पता चला कि वृद्धा ब्राह्मण परिवार से है। उसके साथ रहने वाला युवक उसका नाती है। इस युवक के माता-पिता का भी देहांत हो चुका है। वह पिछले कई साल से नानी के साथ ही रहता था। लोगों ने बताया कि वृद्धा अक्सर दरवाजा खोलती और बंद करती थी।
सीओ डॉ. बीनू सिंह ने वृद्धा के इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए। लोगों का मानना है कि शव करीब 10 दिन पुराना है। शहर कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि युवक की उम्र 17 से 19 साल के बीच रही होगी। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। वृद्धा के कितने पुत्र पुत्री हैं। किन हालात में वृद्धा यहां अपने नाती के साथ रह रही थी। इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *