अघोषित बिजली कटौती के विरोध में आप ने किया धरना प्रदर्शन !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

बाराबंकी। शहर के गन्ना संस्थान परिसर में बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अघोषित बिजली कटौती के विरोध में प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद पैदल मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने बताया कि लोग बिजली कटौती से परेशान हैंं, जिसके चलते गर्मी की वजह से तरह-तरह की बीमारियों की चपेट में आकर लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। प्रदेश में आवश्यकता से कम बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। इसके साथ ही बिजली विभाग कर्मचारियों की कमी से भी जूझ रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में यह मांग की गई है कि प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति कराई जाए। इसके साथ ही गर्मी के कारण जिन लोगों की मौत हो गई है, उनके परिजनों को मुआवजा दिया जाए और बिजली विभाग के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। इस मौके पर जुगराज सिंह, मुन्ना रावत, बृजेंद्र कुमार, आशुतोष मिश्र, सृष्टि नैंसी लाल, शरद श्रीवास्तव, विनीत कुमार, नन्हेंराम यादव, प्रणीत मौर्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *