योग को बनाएं दिनचर्या का हिस्सा : अवस्थी

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

बाराबंकी। विश्व योग दिवस के अवसर पर टी0 आर0 सी0 महाविद्यालय प्रांगण में योगाभ्यास शिविर कार्यक्रम का संयोजन अभिषेक वर्मा, करमजीत सिंह एवं योग शिक्षिका कविता जी के दिशा निर्देशन में  सम्पन्न हुआ। महाविद्यालय के सभी विभाग में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं एवम प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया। शिविर का संचालन योगाचार्य ध्रुव अवस्थी जी (गोल्डेन बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर) ने किया। विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग शिविर के मुख्य अथिति राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बाराबंकी के जिला प्रचारक सुदीप जी उपस्थित लोगों को को योग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति जिला कार्यवाह सुधीर जी एवम नगर प्रचारक अनुपम जी उपस्थित छात्र छात्राओं को योग के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।  महाविद्यलय के सभी प्रवक्ताओं एवं अन्य प्रतिभागियों ने योगा चंद्र अवस्थी के निर्देशन में विभिन्न प्रकार के लोगों का योगाभ्यास किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधक रंजन मिश्र, डीन अकादमिक डॉ गिरजाशंकर वर्मा, बी. एड. विभागाध्यक्ष, डी एल एड विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ प्रवक्ता  राजेश वर्मा, आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *