चोरी की बाइक पर घूमता मिला PRV तैनात सिपाही, निलंबित !

ए पी न्यूज़

मेरठ। एक तरफ बाइक सहित अन्य वाहन चोर पुलिस के लिए चुनौती बन रहे हैं तो दूसरी ओर एक सिपाही खुद चोरी की बाइक पर घूमते मिला। ब्रह्मपुरी पुलिस ने यहां भूमिया पुल पर चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा तो टीम भी दंग रह गई। आरोपी श्याम बाबू है। वह हाथरस का रहने वाला है और लिसाड़ीगेट थाने की पीआरवी पर तैनात है। मामला एसएसपी तक पहुंचा तो उसे निलंबित कर दिया गया। विभागीय जांच के भी निर्देश दिए गए हैं। सीओ से रिपोर्ट मांगी गई है। दरअसल, सोमवार देर शाम ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक और अन्य पुलिसकर्मी भूमिया पुल के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने भूमिया पुल की तरफ से आ रहे बाइक सवार श्याम बाबू को रोका। छानबीन में पता चला कि वह पीआरवी पर तैनात सिपाही है और हाथरस का निवासी है। पहले तो उसने पुलिस का रौब गालिब करके बचने का प्रयास किया। इसके बाद दरोगा ने उसे बाइक के कागज दिखाने के लिए कहा। वह बाइक के कागजात नहीं दिखा सका। बाद में उन्होंने बाइक का नंबर पोर्टल पर डालकर चेक किया तो पता चला कि बाइक चोरी की है। थाना प्रभारी विष्णु कौशिक का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सिपाही लिसाड़ी गेट थाने में तैनात  है। उसकी डयूटी रात में  चल रही थी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही विभागीय जांच के निर्देश देकर सीओ ब्रह्मपुरी से रिपोर्ट मांगी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *