मध्यवर्गीय परिवार की छात्रा ने नीट परीक्षा पास कर कस्बे का नाम किया रोशन !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

फतेहपुर बाराबंकी। किसी ने सच ही कहा है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। इन पंक्तियों को आज चरितार्थ किया है कस्बा फतेहपुर की रहने वाली एक मध्यमवर्गीय परिवार में जीवन यापन करने वाली छात्रा इफ्फत रहमान ने ऑल इंडिया नीट परीक्षा में सफल होकर एक नजीर पेश की है, क्योंकि जब इंसान पूरी शिद्दत, मेहनत व लगन के साथ मन में कुछ करने की ठान लेता है तो सफलता उसके कदम चूमती है। मालूम हो कि कस्बा फतेहपुर जिला बाराबंकी की रहने वाली मध्यम वर्गीय परिवार की छात्रा इफ्फत रहमान ने पूरे में भारत में होने वाली नीट की परीक्षा में 720 में 625 अंक प्राप्त करके अपने कस्बा फतेहपुर का ही नहीं बल्कि जनपद बाराबंकी का भी नाम रोशन किया है। इफ्फत रहमान डॉक्टर बनकर निर्धन महिलाओं के लिए विशेष चिकित्सकीय सेवा करने का मन बनाया है। इनका कहना है कि मेरी इस कामयाबी में ईश्वर की कृपा के साथ-साथ मेरी मम्मी जेबुन्निसा बड़ी मम्मी जुवेरिया तथा मेरे बड़े अब्बू हाजी वसीकुर रहमान की विशेष भूमिका है। मेरे अब्बू फैज़ुर रहमान के सऊदी अरब में होने की वजह से मेरे बड़े अब्बू हाजी वासिकुर रहमान ही मेरी पढ़ाई से सम्बंधित सभी जरूरतों का का पूरा-पूरा ख्याल रखते थे। मेरी इस कामयाबी से मेरे घर परिवार में सभी को बहुत खुशी है। समय-समय पर मेरे शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी मुझे बहुत प्रोत्साहित किया और मार्गदर्शन किया, जिससे मैं नीट की परीक्षा में सफल हो पाई। इफ्फत रहमान ने आगे बताया कि मैंने प्राथमिक व उच्च शिक्षा कस्बा फतेहपुर से ही प्राप्त की, फिर नीट की तैयारी के लिए मैंने लखनऊ की कोचिंग शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेकर पढ़ाई की। सत्र 2022-23 की नीट परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही 720 में 625 अंक प्राप्त करके पूरे भारत में 15930 वीं रैंक प्राप्त की। इफ्फत रहमान ने ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगरीय क्षेत्रों के छात्र छात्राओं को यह संदेश दिया कि आप अपने यहां रहकर अपने आस-पास के स्कूल और कालेजों से भी बेहतर शिक्षा प्राप्त करके कामयाब हो सकते हैं बशर्ते आपको अपने अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करना होगा। आपके माता-पिता एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा जो मार्गदर्शन किया जाए उसका अनुसरण करें, तो निश्चित ही कामयाबी आपके क़दम चूमेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *