जिले में अलग-अलग जगहों पर हुई घटनाओं में 6 लोगों की मौत !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

बाराबंकी। अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क व ट्रेन हादसों में छह लोगों की मौत हो गई, वहीं छह लोग घायल हो गए। मृतकों में जल निगम के गोदाम में काम करने वाले दो कर्मचारी व एक किशोर व एक महिला शामिल है। मसौली थाना क्षेत्र के सुरसंडा गांव निवासी विनय कुमार यादव (21) व भदोही जिले के सुडयावा थाना क्षेत्र के खरसेन पट्टी गांव निवासी नंदलाल (35) शहावपुर के पास जल निगम के गोदाम में काम करते थे। नंदलाल शहर के ककरहिया मोहल्ले में किराए के कमरे में रहता था। शुक्रवार देर शाम विनय बाइक से नंदलाल को छोड़ने उसके कमरे पर जा रहा था। विनय ने हेलमेट लगा रखा था। इसी दौरान बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर सुल्तानपुर गांव के निकट बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में घायल दोनों युवकों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात दोनों ने दम तोड़ दिया। देर शाम सूचना पाकर भदोही से पहुंचे नंदलाल के परिजन पोस्टमार्टम हाउस में बिलखते रहे। बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के सिरौलीगौसपुर गांव निवासी संजय कुमार गौतम (25) शुक्रवार देर शाम तहसील मुख्यालय के सामने स्थित दुकान पर पंखा लेने गया था। इसी दौरान सिरालीगौसपुर से उधौली जाने वाले मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। लोग उसे स्थानीय संयुक्त चिकित्सालय ले गए जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, मगर रास्ते में ही मौत हो गई। हेलमेट न लगा होने से संजय के सिर में आई गंभीर चोट मौत का कारण बनी।
उधर, दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के बीकापुर गांव निवासी विजय बहादुर का पुत्र संतोष कुमार (16) शनिवार सुबह छह बजे अपने भाई सुखराम के साथ खेत से लौकी लेकर घर आ रहा था। संतोष रास्ते में शौच के लिए रुक गया। वह रेलवे लाइन पार कर रहा था और इसी वक्त दौरान गुजरी उत्सर्ग एक्सप्रेस की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। संतोष चार बहन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और उसका इलाज मनोचिकित्सक से चल रहा था। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अभयनगर की काशीराम कॉलोनी के निवासी शिवकरन (24) का शव शहर के बाहर से गुजरी रेलवे पटरी के किनारे पाया गया। किसी ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार कोठी थाना क्षेत्र में शनिवार को मिट्टी लाद कर बाराबंकी की ओर जा रहे डंपर ने मुबारकपुर गांव के पास बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बृजेश कुमार (25) व उसी के गांव के सूरजलाल की पत्नी चंपा (40) घायल हो गए। जिला अस्पताल में चंपा ने दम तोड़ दिया। हादसे में बाइक के परखचे उड़ गए थे।। बृजेश हेलमेट लगाए था। डंपर छोड़कर चालक फरार हो गया। एसएचओ कोठी अनिल सिंह ने बताया कि डंपर चालक की तलाश की जा रही है।
रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में लखनऊ अयोध्या हाईवे पर शनिवार शाम बैसनपुरवा गांव के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से जैदपुर निवासी रवि घायल हो गए। वहीं, कोटवासड़क कोटवाधाम मार्ग पर गाजीपुर कल्याणी नदी के पुल पर अज्ञात वाहन की टक्कर से ठाकुरपुर मजरे गाजीपुर निवासी युवक संतोष घायल हो गया। उधर, सफदरगंज थाना क्षेत्र के चिलौकी गांव निवासी ज्वाला प्रसाद अपनी पत्नी सुमित्रा के साथ बाइक से सफदरगंज स्थित शनि मंदिर में पूजा कर घर लौट रहे थे। रास्ते में माल वाहन की टक्कर से दंपती घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *