घरेलू सिलेंडर से खाना बनाते समय विस्फोट, मकान ध्वस्त !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

बेलहरा ,बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के गंधीपुर गांव में शनिवार को एक मकान के अंदर रसोई गैस सिलिंडर में रिसाव के दौरान अचानक आग भड़क उठी। यह देख सभी लोग घर छोड़कर भाग खड़े हुए। इसी दौरान सिलिंडर में तेज धमाका हुआ और मकान की छत व दीवारें ढह गईं। पड़ोसियों की दीवारों में भी दरार पड़ गई। आग में घर का सामान व 70 हजार रुपये जल गए। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के गंधीपुर गांव निवासी जगतनारायण के घर में शनिवार को महिलाएं खाना बना रही थीं। इसी दौरान सिलिंडर से गैस का रिसाव होने लगा और आग लग गई। यह देख घर के सभी लोग भाग खड़े हुए। चीख पुकार के बीच ग्रामीण एकत्र हो गए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ देर बाद घर के अंदर से उठ रहीं लपटों के बीच सिलिंडर में तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ। धमाका इतना तेज था कि पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। इससे जगतनारायण के मकान की छत व दीवारें ढह गईं। आग लगने से घर में रखे करीब 70 हजार रुपये और सारा सामान जल गया। पड़ोसी रघुराज सिंह की दीवार दरक गई व घर के शीशे टूट गए। तब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार शरद सिंह ने नुकसान का आकलन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *