नरेन्द्र मोदी ने नौ साल में देश की किस्मत बदल दी : नड्डा

एजेंसी

शांतिरबाजार ,त्रिपुरा । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास का गवाह रहा है जिन्होंने गत नौ साल में ‘‘भारत की किस्मत बदल दी है।’’ उन्होंने मोदी सरकार की कसौटी के तौर पर अवसंरचना विकास और ‘चहुंओर’ हो रहे विकास का हवाला दिया। नड्डा ने केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर त्रिपुरा के शांतिरबाजार स्कूल मैदान में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ पहले भारत को भ्रष्टाचार, नीतिगत जड़ता और कुशासन के लिए जाना जाता था। लेकिन अब पूरी दुनिया यहां चारों ओर हो रहे विकास और सुशासन के लिए देश का सम्मान करती है।’’ केंद्र के अवसंरचना विकास में उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के लिए 13,125 किलोमीटर लंबी सीमा सड़कों का निर्माण किया गया है। नड्डा ने दावा किया कि मोदी ने प्रदर्शन आधारित राजनीति की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि मोदी वह व्यक्ति हैं जिन्होंने वोट बैंक की राजनीति को बदलकर विकास केंद्रित राजनीति की शुरुआत की। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा नेता अपना प्रदर्शन पेश कर जनता से वोट मांगते हैं जो पहले नदारद था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2014 से 2022 के बीच अवसंरचना निर्माण पर 18 लाख करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के शासन में 12 किलोमीटर प्रति दिन राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की तुलना में अब प्रतिदिन 29 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हो रहा है।’’ नड्डा ने कहा कि गत छह साल में त्रिपुरा में 300 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग मिला और प्रस्तावित भारत-बांग्लादेश रेल संपर्क फिर से बहाल किया जाएगा जिससे अगरतला की कोलकाता की दूरी 31 घंटे से घटकर 10 घंटे रह जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘ यह मोदी सरकार की विकास की नयी कहानी है।’’ नड्डा ने जोर दिया कि भारत की वित्तीय स्थिति मजबूत है। उन्होंने कहा कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद में विकास यूक्रेन युद्ध और कोविड महामारी तथा वैश्विक मंदी की आशंकाओं जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों में तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में महंगाई दर अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और इटली जैसे विकसित देशों के मुकाबले कहीं कम है। विपक्षी कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को मुद्रास्फीति के मामले में ‘‘निरक्षर’’ करार देते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश में महंगाई दर अमेरिका के 4.9 प्रतिशत और ब्रिटेन के 8.7 प्रतिशत के मुकाबले 4.2 प्रतिशत है। नड्डा शुक्रवार रात को यहां पहुंचे। उन्होंने मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को भी रेखांकित किया।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चार करोड़ घरों का निर्माण किया और गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की।’’ उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मोदी के हाथ मजबूत करें ताकि आने वाले दिनों में बेहतर भारत का निर्माण किया जा सके। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने भी गत साल नौ साल की मोदी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया। साहा ने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर में किसानों की आय वर्ष 2018 के 6,580 रुपये से दोगुनी होकर अब 12,590 हो गई है। करीब चार लाख महिलाएं स्वयं सहायता समूह से संबद्ध हैं जिन्हें सरकार ने 1100 करोड़ रुपये की मदद दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *