फाॅल्ट ठीक करते समय खंभे से गिरकर लाइनमैन की मौत !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

देवा, बाराबंकी। कोतवाली क्षेत्र में बिजली के खंभे पर चढ़कर फ्यूज ठीक कर रहा संविदा पर तैनात लाइनमैन अचानक खंभे से नीचे आ गिरा और उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों का कहना है कि अचानक बिजली आपूर्ति शुरु कर दी गई थी, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया, मगर अधिकारी प्रथमदृष्टया गिरने से मौत होना बता रहे हैं। क्षेत्र के ही गुरगुज सिपहिया गांव निवासी रवींद्र कुमार (30) विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय देवा में करीब 10 वर्षों से संविदा लाइनमैन के रूप में काम कर रहा था। देवा चिनहट मार्ग पर स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल के सामने बिजली के खंभे का फ्यूज उड़ गया था। सूचना मिलने के बाद बृहस्पतिवार सुबह रवींद्र खंभे पर चढ़कर खराबी दूर कर रहा था। इसके लिए शटडाउन लिया गया था। बताते हैं कि इसी दौरान रवींद्र नीचे आ गिरा। राहगीरों ने इसकी सूचना विद्युत उपकेंद्र कार्यालय में दी। आननफानन विद्युत कर्मी रवींद्र को लेकर सीएचसी देवा पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *