बाराबंकी के तीन मेधावी छात्रों ने नीट में प्राप्त की सफलता !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

बाराबंकी। कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। इस बात को जिले के तीन मेधावियों ने सत्य कर दिखाया है। बिना कोचिंग मात्र स्कूल की पढ़ाई और अपनी मेहनत के बल पर तीनों ने नीट में परचम लहराया है। परिणाम आने के बाद इन मेधावियों ने माता-पिता और गुरुजनों को सफलता का श्रेय दिया है। शहर के लखपेड़ाबाग स्थित श्री सांई इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले दो छात्रों को सफलता मिली है। इनमें देवा क्षेत्र के कोडरी गांव निवासी आदित्य यादव को नीट में 655 अंक प्राप्त हुए हैं। इनकी ऑल इंडिया रैंक 5386 है। आदित्य ने बताया कि उनके पिता सहजराम यादव का निधन हो चुका है। वह अपनी माता सुनीता देवी के साथ रहते हैं। बड़ा भाई दिल्ली में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। वहीं नीट में 635 अंक लाने वाले बीबीपुर मवई गांव निवासी छात्र आकाश वर्मा ने बताया कि उनकी ऑल इंडिया रैंक 11708 है। उनके पिता रामसिंह वर्मा किसान और माता प्रभावती गृहणी हैं। वह भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं। इसके अलावा कंदरौली खुर्द निवासी पशुपालन विभाग में कार्यरत कमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि उनकी पुत्री सृष्टि पटेल को नीट में 637 अंक प्राप्त हुए हैं और ऑल इंडिया रैंक 11003 है। सृष्टि लखनऊ के सीएमएस कॉलेज में पढ़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *