दो ओवरब्रिजों के लिए अनापत्ति जारी, मिलेगी जाम से राहत !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

हैदरगढ़, बाराबंकी। बांदा बहराइच स्टेट हाईवे पर लिल्हौरा तथा सुबेहा मार्ग पर पेचरुआ रेलवे क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण होने से जाम की समस्या से राहत मिलेगी। इसके लिए शासन से स्वीकृति मिलने पर उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लि. ने प्रशासन से अनापत्ति प्रमाण लेकर मिट्टी की जांच शुरू कर दी है। सड़क की भूमि पर ही ओवरब्रिज व नीचे दोनों ओर सर्विस रोड बनाई जाएगी। इन दोनों ओवरब्रिज के निर्माण से पूर्वांचल के आधा दर्जन से अधिक जिलों का सफर करने वाले करीब पांच हजार वाहनों व लोगों को सहूलियत मिलेगी। हैदरगढ़ से बांदा-बहराइच स्टेट हाईवे पर हजारों की तादाद में वाहन गुजरते हैं। वहीं नई सड़क से सीधा भिटरिया मार्ग लखनऊ सुल्तानपुर, लखनऊ योध्या हाईवे तथा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लिंक मार्ग है। एक दशक पहले सुल्तानपुर से लखनऊ के उतरेटिया रेल सेक्शन के डबल लेन होने से ट्रेनों की संख्या बढ़ी गई थी, जिससे कई ट्रेन एक साथ निकलती हैं और घंटों क्रॉसिंग बंद हो जाती है। क्रॉसिंग बंद होने से स्टेट हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार में लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड स्टेट हाईवे क्राॅसिंग गेट संख्या 161 पर फोरलेन उपरिगामी सेतु का निर्माण कराएगा। वहीं हैदरगढ़ से सुबेहा होकर अमेठी के शुकुलबाजार को जोड़ने वाले मार्ग पर पेचरुआ क्रॉसिंग गेट संख्या 159 पर दो लेन का उपरिगामी सेतु बनाया जाएगा। सेतु निगम की ओर से डीएम के माध्यम से भेजे गए पत्र पर तहसील प्रशासन ने अनापत्ति जारी कर दी है। निर्माण शुरू करने के लिए ब्रिज कॉर्पोरेशन ने दोनों मार्गों पर मृदा परीक्षण के लिए बोरिंग का कार्य शुरू कर दिया है। इन दोनों ओवरब्रिज के निर्माण से बाराबंकी के साथ बांदा, प्रयागराज, गोरखपुर, बहराइच, अमेठी व अयोध्या समेत पूर्वांचल के कई जिलों तक का सफर आसान हो जाएगा। वहीं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, अयोध्या लखनऊ हाईवे तक पहुंचने में लोगों को आसानी होगी।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सुमित आर महाजन ने बताया कि उत्तर प्रदेश सेतु निगम को दोनों ओवरब्रिज निर्माण के लिए अनापत्ति जारी कर दी गई है। कार्यदायी संस्था ने मिट्टी की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही निर्माण भी शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *