आईजी ने किया पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण !

नीरज शर्मा, ब्यूरो चीफ

बाराबंकी। अयोध्या परिक्षेत्र के आईजी प्रवीण कुमार ने शनिवार को जिले में वार्षिक निरीक्षण किया। सुबह परेड ग्राउंड पहुंचने के बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों की कदमताल देखी। वर्दी की साज सज्जा देखी, फिर पुलिस लाइन पहुंचकर एक-एक व्यवस्था को परखा। इस दौरान उन्होंने आवासीय परिसर में गंदगी पाई तो तेजी से सफाई व मरम्मत के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। आईजी प्रवीण कुमार ने सबसे पहले पुलिस लाइन में परेड ग्राउंड में सलामी ली, फिर परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को ड्रिल करवाई। आईजी ने पुलिसकर्मियों को मानक के अनुसार व स्वच्छ वर्दी पहनने के निर्देश दिए। थाना प्रभारियों से मुखातिब होकर क्राइम कंट्रोल के गुर बताए। इसके बाद पुलिस लाइन में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का जायजा लिया। आईजी ने यूपी 112 कार्यालय, शस्त्रागार, परिवहन शाखा, स्टोर रूम, भोजनालय, बैरक, निर्माणाधीन बैरक का निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मचारियों के लिए बने आवासों के आसपास गंदगी देख नाराज हो गए। आईजी ने आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों को देखने के बाद उनको अपडेट रखने के निर्देश दिए। आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण के क्रम में पुलिस कार्यालय व थाने का निरीक्षण अगले दिनों में जल्द ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद को लेकर सभी थानाध्यक्षों को पांच-पांच विवाद चिह्नित कर निस्तारण के निर्देश दिए थे। इनका फीडबैक लिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *