जातिगत जनगणना के बिना नहीं हो सकता सामाजिक न्याय – अखिलेश

ए पी न्यूज़

नैमिषारण्य/सीतापुर। समाजवादी पार्टी के लोक जागरण अभियान के तहत नैमिषारण्य में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जातिगत जनगणना कराने के संकल्प के साथ संपन्न हो गया। समापन अवसर पर शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जातिगत जनगणना के बिना सामाजिक न्याय नहीं हो सकता। तकनीक के दौर में सरकार चाहे तो तीन महीने में जातिगत जनगणना करा सकती है, लेकिन नहीं करा रही। अपने लिए गणना करानी हो तो सब हो जाता है, लेकिन योजनाओं के लिए नहीं करा रही। नैमिषारण्य में आयोजन को लेकर अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने नया शब्द गढ़ा है, साॅफ्ट हिंदुत्व। हम अभी तक बहुत साॅफ्ट थे, लेकिन अब हार्ड होना है। अखिलेश ने कहा कि आज कल के नौजवान तकनीक के जानकार हैं। सब जानते हैं कि जातिगत जनगणना तकनीक के युग में आसानी से हो सकती है। सरकार के पास आधार कार्ड है। आधार कार्ड के माध्यम से पूरे आंकड़े हैं सरकार के पास। अपने लाभ के लिए तो लोग गिन लेते हैं, लेकिन किसी योजना के लिए नहीं गिन रहे हैं। जातिगत जनगणना के बाद ही सबका साथ सबका विकास संभव है। उन्होंने कहा कि जब भी समाजवादियों को मौका मिलेगा हम जातिगत जनगणना कराएंगे। सपा मुखिया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि साफ्ट हिंदुत्व शब्द भाजपा ने ईजाद किया है। उन्होंने भाजपा और सरकार का नाम लिए बिना कहा कि वह कह रहे हैं कि लगता है कि आप भी आज साॅफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर जा रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है।उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के अहंकार को खत्म कर देगी। लोक जागरण अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, उदय प्रताप सिंह, राम अचल राजभर, मौलाना इकबाल कादरी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के समापन के बाद लोक जागरण रथ लेकर अखिलेश यादव सिधौली के रास्ते लखनऊ चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *