महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले उत्कृष्ट पी आर डी जवानों को महानिदेशक ने किया सम्मानित

लखनऊ। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल महानिदेशालय में जनपद-प्रयागराज में विश्व के सबसे बड़े मानव समागम महाकुम्भ-2025 के आयोजन के दौरान पी०आर०डी० जवानों के व्यवस्थापन कुशल भीड प्रबंधन, समन्वय एवं आयोजन का सहयोग प्रदान के कार्य में अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान के फलस्वरूप महानिदेशक आई०ए०एस० चैत्रा वी० द्वारा महाकुंभ सेवा मैडल, प्रशस्तिपत्र से जिला युवा कल्याण एवं प्रा०र०द० अधिकारी गुलशन शर्मा एवं जनपद-प्रयागराज के समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी क्रमशः संतोष कुमार, सौमित्र सिंह, संदीप कुमार यादव, शिवम सिंह, प्रशान्त कुमार दुबे, विशाल सरोज, प्रवीण चन्द्रा, सुप्रिया सिंह, देवशिंका सिंह एवं व्यायाम प्रशिक्षक राहुल कुमार मौर्या, एवं वरिष्ठ सहायक संजय कुमार श्रीवास्तव सम्मानित किया गया। इसके साथ ही साथ महाकुंभ 2025 में विशेषरूप से उत्कृष्ट ड्यूटी करने वाले 34 पी०आर०डी० जवानों को भी पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के समस्त उपनिदेशक एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित रहें।