संवाददाता आशीष यादव
संवाददाता/मीरजापुर: मिर्जापुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्राथमिकता विंध्याचल मंदिर विंध्याचल को विकास पर चल रही कार्यवाही को लेकर जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज विंध्य कारिडोर क्षेत्र का भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा स्थानीय निवासी व पंडा समाज के अध्यक्ष श्री पंकज द्विवेदी से वार्ता की। इस दौरान स्थानीय लोगों व पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी द्वारा स्थानीय लोगों के हितों को ध्यान रखते हुए विंध्य कॉरिडोर योजना का समर्थन किया गया। उन्होंने कहा कि इस योजना से क्षेत्र विकास होगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी लोगों को आश्वस्त किया कि विंध्य कारिडोर के क्षेत्र में आने वाले लोगों को प्राथमिकता के आधार पर उन्हें उचित मुआवजा के साथ दुकानों का आवंटन किया जाएगा। तदुपरांत जिलाधिकारी द्वारा मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन भी किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, शेखर उपाध्याय, राज मिश्रा के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।