संवाददाता रंजीत रावत
संवाददाता/निंदूरा(बाराबंकी): विकास खंड क्षेत्र के ग्राम अमावा में शनिवार को जिला विकास अधिकारी के के सिंह ने चौपाल लगाकर गांव के लोगों की समस्याऐ सुनी। इस दौरान उन्होंने ने गांव का पैदल भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा भी लिया।दोपहर बारह बजे पहुंचे जिला विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय अमावां में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों से रूबरू हुए। चौपाल में जिला विकास अधिकारी ने योगी सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे जााकारी दी। डीडीओ ने ग्रामीणों को राशन, आवास, शौचालय ,दिव्यांग, विधवा, वृद्वा आदि पेंशन मिलने की जानकारी ली ग्रामीणों द्वारा हैंडपंप में पीला पानी आने की शिकायत पर उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी को हैंडपंप को रिबोर कराने के निर्देश दिए।वहीं कोविड 19 के चलते अपने घर को लौट के आएगा प्रवासी मजदूरों को यही पर काम देने तथा महिलाओं के समूह बनाने के लिए ग्रामपंचायत अधिकारी को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बाबा पुरवा गांव का भ्रमण किया। उन्होंने गांव में तालाब के सौंदर्यीकरण, इंटरलाकिंग आदि के लिए बीडीओ कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी मुनेश चंद्र, ग्राम प्रधान संदीप, लालमणि यादव अवर अभियंता जगमति ग्राम प्रधान सहित बहुत से अधिकारी मौजूद थे।