अपराध प्रहरी संवाददाता
ब्लैक स्पॉट वाले स्थानों पर संकेतक लगाने के दिये निर्देश
नो हेलमेट नो फ्यूल” पर कड़ाई से हो अमल
वाहनों की स्पीड को नियंत्रित करने के किये जायें प्रयास
बाराबंकी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये रोड सेफ्टी एक्शन प्लान बनाकर सड़क एक्सीडेंट रोकने के प्रयास किये जायें। दुर्घटना बाहुल्य इलाकों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हाकिंत करते हुए उन स्थानों पर संकेतक लगाकर दुर्घटनाओं को रोकने के प्रयास किये जायें। पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा दिये जाने वाले निर्देशों पर अमल लाया जाए। एनएच पर इनलीगल कट को बंद कराया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिये दोपहिया वाहनों में “नो हेलमेट नो फ्यूल” की कार्यवाही जारी रखी जाए। बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल न दिया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रकों और रोडवेज़ की बसों की स्पीड को नियंत्रित करने के लिये विशेष प्रयास किये जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि गत वर्ष की तुलना में रोड एक्सीडेंट में हर हाल में कमी लाने के प्रयास किये जाए। जिले के सभी टॉप ब्लैक स्पॉट के विषय में समीक्षा करते हुए दुर्घटनाओं को रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट काव्या सी, एआरटीओ अंकिता शुक्ला सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य व सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।