देर से पहुंचने वाले कर्मचारियों को डीएम की सख्त हिदायत, समय से कार्यालय पहुंचे कर्मचारी

अपराध प्रहरी संवाददाता

ज़िलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया औचक निरीक्षण

बाराबंकी। ज़िलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट परिसर के विभिन्न अनुभागों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कर्मचारी ससमय कार्यालय पहुँचे और समयांतर्गत अपने कार्यो का संपादन करें। किसी भी दशा में कार्य पेंडिंग न होने पाए। प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट परिसर पहुँचे जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कई विभागों के रजिस्टर अपने कार्यालय में मंगवा लिए यह देखने के लिये कि कौन-कौन कर्मचारी देर से आते है, इसके बाद देर से आने वाले कर्मचारियों को उनकी वास्तविक उपस्थित का समय डलवाते हुए कड़ी नसीहत के साथ रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवाये और नियमित समय से कार्यालय आने की सख्त चेतावनी दी। इसके बाद जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर के कई अनुभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक्ट कार्यालय की व्यवस्थाओं को देखा और ई-डिस्ट्रिक्ट प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग और खनन विभाग का निरीक्षण किया रजिस्टर और पत्रावलियों का अवलोकन किया। परिसर में बने शौचालयों को नियमित साफ और स्वच्छ रखने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने एडीएम कोर्ट सहित अतरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ कोर्ट कार्यालय व परिसर का निरीक्षण किया पत्रावलियों को देखा और रख-रखाव के आवश्यक निर्देश दिये। इसके अलावा कई अन्य अनुभागों का भी डीएम ने औचक निरीक्षण कर कर्मचारियों की कार्यशैली को देखा और समय से कार्यालय आने की नसीहत देते हुए सम्बंधित को कार्यालय और परिसर को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए।