अपराध प्रहरी संवाददाता
बाराबंकी। महाकुंभ पर्व में मौनी अमावस्या के प्रमुख अमृत स्नान को लेकर श्रद्धालुओं का अत्यधिक संख्या में अयोध्या धाम में आवागमन के कारण विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के विद्यालयों तक आवागमन में संभावित व्यवधान के दृष्टिगत आज 29 जनवरी 2025 को जनपद बाराबंकी के सभी प्रकार के प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा संस्थान बंद जिलाधिकारी के आदेश से बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।