जनसमस्याओं का प्राथमिकता से किया जाएगा निराकरण : जिलाधिकारी

अपराध प्रहरी संवाददाता

बाराबंकी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में नवागत जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने विभिन्न अखबारों व चैनलों के प्रतिनिधियों के साथ पत्रकार वार्ता की। सर्वप्रथम जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने अपना परिचय देते हुए सभी पत्रकार व छायाकार बंधुओ से परिचय प्राप्त किया। प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा नवागत जिलाधिकारी को जिले के विभिन्न मुद्दे, शहर के विभिन्न चौराहों पर होने वाली जाम की समस्याओं से अवगत कराया। इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, सहित कई महत्त्वपूर्ण बिंदुओं से नवागत जिलाधिकारी को अवगत कराया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी जनसमस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा। अंत में दिवंगत पंजाब केशरी के वरिष्ठ पत्रकार स्व0 मोहम्मद अतहर को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का का मौन रखकर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी इन्द्रसेन, एसडीएम विवेक शील यादव, अनुराग सिंह, जिला सूचना अधिकारी श्रीमती आरती वर्मा सहित विभिन्न अखबारों व चैनलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।