नियमों की जानकारी के साथ उनका अनुपालन भी जरूरी: जिलाधिकारी

अपराध प्रहरी संवाददाता

जिलाधिकारी ने किया सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ , छात्र-छात्राओं को किया गया सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक

बाराबंकी। माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न किये जाने के उद्देश्य से नवागंतुक जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह उपस्थित थे। नोडल सड़क सुरक्षा माध्यमिक डॉ० पूनम सिंह ने बताया, इस कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज, जमीलुर्रहमान किदवई गर्ल्स इंटर कॉलेज, पायनियर हाई स्कूल, सत्यप्रेमीनगर, पायनियर इंटर कॉलेज, लखपेडाबाग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के आरम्भ में आयोजक विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। ए०आर०टी०ओ० अंकिता शुक्ला द्वारा अतिथियों के समक्ष जनपद में चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया गया, तत्पश्चात् उपस्थित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा अत्यन्त आकर्षक ढंग से सड़क सुरक्षा गीत, नाटक, भाषण, नृत्य प्रस्तुत किये गये। पायनियर इंटर कॉलेज, लखपेडाबाग में आयाजित सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी के साथ उनका अनुपालन भी करना आवश्यक है। सड़क सुरक्षा के कार्यक्रमों का अनुपालन मृत्यु दर को कम तो करते ही हैं, साथ ही हमें जीवन के प्रति जिम्मेदार बनने का संदेश भी देते है। उन्होंने कहा, वाहन लेकर सड़क पर हमें तभी निकलना चाहिए जब लाइसेंस के साथ ट्रैफिक नियमों की पूरी जानकारी भी हो। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाचार्यों / शिक्षकों/छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलवायी। सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा- आप इस देश के आने वाले कल हो, जब भी हमें मौका मिलता है. हम स्वयं आप तक आने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा तेज गति से वाहन चलाना, थकान, शराब पी कर गाड़ी चलाना, लापरवाही, संकेतों का उल्लंघन करना दुर्घटना के कारण बनते हैं, एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमें इनका ध्यान रखना चाहिए, तभी हम सड़क पर होने वाली मृत्यु दर को कम कर सकते हैं। जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दिपांशु राजकीय हाई स्कूल भनौली, जेबा जमीलुर्रहमान किदवई गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं अहीद सिद्दीकी राजकीय हाई स्कूल न्यामतपुर को क्रमशः चित्रकला, क्विज़ एवं भाषण के लिए मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अंत में सभी अतिथियों का जिला विद्यालय निरीक्षक ने आभार प्रकट किया। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित प्रस्तुतियों के लिए संबंधित विद्यालय के शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।