अपराध प्रहरी संवाददाता
बाराबंकी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा जनपद में आम जनमानस के इलाज हेतु सरकारी अस्पतालों में आपूर्तित की जा रही औषधियों एवं जानवरों के उपयोग हेतु सरकारी अस्पताल में आपूर्तित औषधियों की गुणवत्ता एवं पूर्ण उपलब्धता की जांच के निर्देश दिए हैं। जिसके अनुपालन में मसौली में स्थित जनपदीय ड्रग वेयर हाउस, बाराबंकी में भंडारित औषधियों में से दस औषधियों के नमूने जांच एवं विश्लेषण हेतु संग्रहीत किए गए जिनमें एंटीबायोटिक, एंटी बेक्टरिरियल, दर्द एवं बुखार की टेबलेट, सिरप आदि औषधियाँ सम्मिलित है। वही जिला पशु चिकित्सालय सदर बाराबंकी से 6 औषधियों के नमूने संग्रहीत किए गए।
औषधि निरीक्षक सीमा सिंह ने बताया कि इन नमूनों में ड्रग वेयर हाउस, से संग्रहीत एंटीबायोटिक औषधि Amoxicillin And Potassium Clavulanate Tablets I.P. 625mg नमूना अधोमानक पाया गया साथ ही जिला पशु चिकित्सालय से संग्रहीत नमूनों में से तीन औषधि नमूने जिनमे Closantel & Ivermectin Oral Liquid (Clozomax-1 Liquid) जो कि पशुओं में परजीवी संक्रमणों के उपचार हेतु उपयोग में लाई जाती है स्पूरियस पाई गई है तथा Mefenamic Acid & Paracetamol Bolus (PERAMEFO Bolus Vet.) जो कि पशुओं में दर्द और सूजन के उपचार केतु प्रयोग में लाई जाती है, Povidone- Iodine Solution IP 500 ml. (VET.) जो कि पशुओं में घाव आदि में उपयोग में लाया जाता है अधोमानक पाया गया है। औषधि निरीक्षक ने बताया कि इन औषधियों के संबंध में तत्काल इन औषधियों के वितरण को रोके जाने की कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों को सूचना प्रेषित की गई है तथा संबंधित फर्मों के विरुद्ध भी विधिक कार्यवाही की जा रही है।