अपराध प्रहरी संवाददाता।
बाराबंकी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी के तत्वावधान में 14 दिसम्बर 2024 को जनपद न्यायालय में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के परिपेक्ष्य में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में रमेश चन्द्र प्रथम पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, सत्य देव गुप्ता, प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय की उपस्थिति में जनपद न्यायालय समस्त न्यायिक अधिकारीगण के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु प्री-ट्रायल बैठक प्रशासनिक भवन में आहूत की गई। बैठक में पंकज कुमार सिंह जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा लोक अदालत में चिन्हित वादों का अवलोकन किया गया। समस्त न्यायाधीशगणों को निर्देशित करते हुये कहा गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना से संबंधित क्लेम पेटीशन, दीवानी वाद, वैवाहिक वाद, फौजदारी के कम्पाउन्डेबल वाद, एन0आई0 एक्ट, विद्युत अधिनियम, बैंक के ऋण सम्बन्धी वाद, राजस्व वाद, चकबन्दी वाद, आर्बीटेशन वाद, प्रीलिटिगेशन स्तर पर वैवाहिक वादों तथा वे समस्त वाद जो सुलह समझौता के आधार पर निस्तारित किये जा सकते हैं, उन वादों को ज्यादा से ज्यादा चिन्हित कर निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। चिन्हित वादों को एन0जे0डी0जी0 पोर्टल पर अपलोड किये जाने के निर्देश दिये गये। श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी द्वारा बताया गया कि इस लोक अदालत की सफलता के लिए लगातार बैठकों का आयोजन किया गया है एवं प्रत्येक स्तर पर विस्तृत रूप रेखा तैयार कर उनका क्रियान्वयन कराया जा रहा है। बैठक में प्रमुख रूप से राजेश पति त्रिपाठी विशेष न्यायाधीश एस0सी0/एस0टी0 एक्ट, अनिल कुमार शुक्ल द्वितीय अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत समेत अपर जनपद न्यायाधीश संवर्ग एवं सिविल जज संवर्ग के न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।