सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एक माह तक चलेगा पावन मेला
अभेद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, मेला क्षेत्र को 4 जोन और 9 सेक्टर में बांटा गया
अपराध प्रहरी संवाददाता
बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय आज उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा मंदिर पहुंचे। श्रावण मास के सोमवार को लगने वाले मेले की तैयारियों का उन्होंने मौके पर जाकर गहन निरीक्षण किया। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मंदिर के मुख्य द्वार पर बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय, अभरण सरोवर, चेंजिंग रूम एवं सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। सभी संबंधित अधिकारियों को श्रावण माह मेले के लिए संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लोधेश्वर महादेव मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर पूजा-अर्चना व जलाभिषेक किया और जनकल्याण की कामना की। डीएम ने बताया कि श्रावण माह में प्रतिवर्ष एक माह तक चलने वाला यह मेला शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिसमें पीएसी बटालियन और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
इसी कडी में महादेवा श्रावण मेला के सफल आयोजन और श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर नगर पंचायत रामनगर स्थित महादेवा ऑडिटोरियम में ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने की। बैठक में मेला संबंधी तैयारियों, ड्यूटी व्यवस्था और आपात स्थितियों से निपटने की रणनीति पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी एवं पुलिसकर्मी अपना व्यवहार श्रद्धालुओं के प्रति विनम्र रखें और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करें। संकेतक एवं सीसीटीवी कैमरों की उचित व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए। विद्युत विभाग को हादसे रोकने हेतु सतर्क रहने को कहा गया। तालाब की सफाई प्रतिदिन कराने और स्नान के लिए पानी का स्तर बनाए रखने की बात कही गई। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए समय से ड्यूटी करें और अनुशासन बनाए रखें। मंदिर परिसर, पार्किंग एवं मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। मंदिर गर्भगृह में दो-दो घंटे की ड्यूटी तय की गई है। चेन स्नेचिंग रोकने के लिए अलग से पुलिस बल तैनात किया गया है। एडिशनल एसपी उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मेला क्षेत्र को 4 जोन और 9 सेक्टर में बांटा गया है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत कुल 1100 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सात पार्किंग स्थल बनाए गए हैं और सभी वाहनों को पार्किंग में ही खड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं। महिला सब इंस्पेक्टरों की भी तैनाती की गई है, जो विशेष रूप से कांवड़ियों की सहायता करेंगी। केसरीपुर से मंदिर तक मार्ग पर विशेष ड्यूटी लगाई गई है। डाइवर्जन प्लान के तहत सोमवार को मंदिर क्षेत्र में बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि सावन के चार सोमवारों को देखते हुए सभी अधिकारी-कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर समय से मौजूद रहें और पूर्ण तन्मयता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
इस मौके पर एडीएम अरूण कुमार सिंह, एसडीएम रामनगर विवेकशील यादव, तहसीलदार विपुल सिंह, क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत, थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे, महादेव चौकी इंचार्ज संतोष त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार खरवार, खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।