ब्यूरो चीफ रवि शंकर यादव
संवाददाता/मीरजापुर: अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 12.11.2020 को समय लगभग 04.15 बजे व0उ0नि0 रामकान्त सिंह थाना कछवां मय हमराह का0 शिकरन पाल,का0 सुनील यादव के साथ गश्त/चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान ग्राम जलालपुर के पास कछवां चुनार मार्ग पर वाहन चेकिंग की जा रही थी कि पिकअप वाहन संख्या यूपी 65 जेटी 6697 आते हुए दिखाई दिया, वाहन को रोकने का इशारा करने पर चालक की गति तेज कर भगने लगा, पुलिस टीम द्वारा पीछा करनें पर चालक अंधेरे का लाभ उठा कर वाहन छोड़कर भगने मे सफल रहा, पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी ली गयी तो उक्त वाहन में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 06 राशि गोवंश बरामद हुए, इस सम्बन्ध में थाना कछवां पर गोवध निवारण व पशु क्रूरता का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।