ब्यूरो चीफ रवि शंकर यादव
संवाददाता/मीरजापुर: जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 08.11.2020 को समय 10.35 बजे उ0नि0 संजय कुमार सिंह थाना कोतवाली देहात मयहमराह का0 महेन्द्र कुमार,का0 विजय कुमार गश्त/ चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबीर की खास सूचना मिली की बरकछा खुर्द में अक्षयबर मौर्या के बाग में भोकया बंधा के किनारे झाड़ी की आड़ कच्ची शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री चल रही है, इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर जाकर छापेमारी की गयी तो अवैध शराब की दो भट्ठी जलती हुई मिली पास में ही अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकर कन्सटर,पतेला अवैध शराब बनाने की साम्रागी यूरिया, नौशादर, चीनी रखी थी, एक व्यक्ति शऱाब की भट्ठी के पास बैठ कर जला रहा था, पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति नरेश सोनकर पुत्र नन्हकू सोनकर निवासी नैपुरवा हनुमान पड़रा थाना को0 देहात मीरजापुर को गिरफ्तार कर 10-10 लीटर व 20 लीटर के प्लास्टिक के डिब्बे में तैयार अवैध देशी शराब व दो अदद कन्सटर, पाइप, 02अदद पतेली, 02 अदद शीशे का बोतल, 250 ग्राम यूरिया, 200 ग्राम नौशादर, 300 ग्राम चीनी बरामद कर भारी मात्रा में लहन नष्ट किया गया, इस संबंध में थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।