संवाददाता आशीष यादव
संवाददाता/मीरजापुर: मीरजापुर शासन के निर्देश के अनुपालन में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जनपद में पूरे उत्साह व उमंग के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर पटेल चौराहा भरुहना पर आयोजित पुष्पार्जन के कार्यक्रम में प्रदेश के राज्य ऊर्जा मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, सांसद अनुप्रिया पटेल,विधायक नगर रत्नाकर मिश्रा, विधायक छानवे राहुल प्रकाश जिला अध्यक्ष भाजपा ब्रजभूषण सिंह, जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल पुलिस व अधीक्षक अजय कुमार सिंह के अलावा जनपद के संभ्रांत लोगों के द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्जन किया गया। इसके पूर्व मंडलायुक्त प्रीति शुक्ला के द्वारा आयुक्त कार्यालय जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के द्वारा कोविड 19 के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए कलेक्ट्रेट में सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सीपी सिंह मुख्य राजस्व अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट जगदंबा सिंह के अलावा कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। जयंती के अवसर पर जनपद के सभी कार्यालयों मेरी भी संबंधित अधिकारियों के द्वारा सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों पर विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के द्वारा उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने एवं देश के आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए एलईडी वैन प्रचार वाहन के द्वारा भरूहना चौराहा पर सरदार पटेल जी के जीवन एवं वर्तमान सरकार की नीतियों उपलब्धियों को जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु फिल्म भी दिखाई गई।