संवाददाता रंजीत रावत
संवाददाता/निंदूरा(बाराबंकी): बड्डूपुर थाना क्षेत्र में चोरों की बल्ले बल्ले एक के बाद एक चोरी की धटना को दे रहे अंजाम पुलिस बनी मूकदर्शक नही लगा पा रही चोरियों की धटनाओं पर अंकुश बीती शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने दो मकानों से नकदी सहित लाखों के कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। वारदात की जानकारी सुबह होने पर भुक्तभोगियों ने थाने में तहरीर दी है। वही पुलिस वारदात की जानकारी से इंकार कर रही है।
बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नदीपनाह निवासी राम सिंह पुत्र हरीलाल के मकान में शुक्रवार रात चोर छत के रास्ते प्रवेश कर गए। अंदर पहुंचे चोरों ने कमरे में रखे बक्से व अलमारी का ताला तोड़ उसमें रखी 10 हजार की नकदी सहित कीमती जेवरात चोरी कर ले गए। वहीं परिवार सहित बाहरी कमरे में सो रहे राम सिंह को वारदात की भनक तक नहीं लग सकी। चोरों ने इसके बाद पड़ोस के ही राम विलास के मकान को अपना निशाना बना। यहां भी चोर छत के रास्ते मकान में दाखिल हुए। चोरों ने अलमारी व बक्से का ताला तोड़ उसमें रखी 5 हजार की नकदी, कीमती जेवरात, मेंथा आयल सहित लाखों का सामान चोरी कर ले गए। सुबह होने पर कमरों में बिखरे पड़े सामान देख परिवारजनों को वारदात की जानकारी हुई। भुक्तभोगियों ने शनिवार सुबह बड्डूपुर थाने में चोरी की तहरीर दी है।प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में नहीं है।अगर तहरीर मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।