नीरज शर्मा
ब्यूरो रिपोर्ट
बारबंकी। तमाम उठापटक के बीच में जनपद बाराबंकी से भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी अरविंद मौर्या को बदलकर उनकी जगह उनकी पत्नी डॉ राम कुमारी मौर्या को विधानसभा सदर की जिम्मेदारी सौंपी है। राम कुमारी मौर्या तहसील स्थित नामांकन कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया और उसके बाद से ही वह जनसंपर्क में लग गई। नामांकन करने पहुंची डॉक्टर राम कुमारी मौर्या ने कहा कि भारत नारी शक्ति का एहसास करने वाला देश है और भारतीय जनता पार्टी विश्व में एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें सभी का हित निहित है। डॉ राम कुमारी मौर्या जीत के प्रति आश्वस्त दिखी और उन्होंने आम जनमानस से भारतीय जनता पार्टी को जिताने की बात कही।