रमाकांत वर्मा
ब्यूरो रिपोर्ट
बलिया। उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गर्मी निकालने वाले बयान पर पलटवार करते हुए रविवार को कहा कि योगी के बयान का जवाब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगामी 10 मार्च को भर्ती निकालने का एलान कर देंगे। सात चरणों में चल रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होनी है। चौधरी ने कहा कि 10 मार्च को प्रचंड बहुमत से भाईचारा का परचम लहराने वाला है, इसे लेकर मुख्यमंत्री हताश हैं और इसी हताशा में वह एक वर्ग को लक्ष्य कर गर्मी निकालने की धमकी दे रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष चौधरी ने रविवार को यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने अपने वोटों से 1977 में आपातकाल और उसके अहंकार का उचित जवाब दिया था। उन्होंने कहा कि इस बार 2022 में भी उसी तरह का जवाब उत्तर प्रदेश में गर्मी निकालने की धमकी देने वालों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि 1977 में आपातकाल लगाने वालों का जो हाल बलिया में हुआ था, वही हाल इस बार 2022 में गर्मी निकालने की धमकी देने वालों का भी होगा। चौधरी ने कहा कि इसके बाद गर्मी निकालने की धमकी देने वाले पहले की तरह खुद रोते हुए मिलेंगे।