अपराध प्रहरी संवाददाता
फतेहपुर, बाराबंकी। राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में ग्रीष्म कालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यक्रम लेफ्टिनेंट अनिरुद्ध शुक्ल महाविद्यालय फतेहपुर बाराबंकी में आयोजित किया गया। राज्य ललित कला अकादमी ग्रीष्म कालीन चित्रकला कार्यक्रम को ऊंचाइयों तक पहुंचाने हेतु संयोजक विनोद सिंह , प्रमुख अतिथि रंजन कुमार सिंह , कलाकार रवि कुमार अग्रहरी जी उपस्थिति रहे तथा महाविद्यालय की ओर से अध्यक्ष उदय शुक्ल, प्रबंधक तरुण शुक्ल, प्राचार्य डॉ आशुतोष श्रीवास्तव तथा कार्यक्रम सह संयोजक प्रवक्ता सोनाक्षी यादव आदि की उपस्थिति में कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। प्रबंधक ने अपने उद्बोधन में कहा कि कला सोच को मूर्ति में बदल देती है। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता सुधीर सैनी ने किया जिसमें कॉलेज के समस्त प्रवक्ता और विद्यार्थी उपस्थित रहे।