अपराध प्रहरी संवाददाता
राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा और जनप्रतिनिधियों ने बांटे नियुक्ति पत्र
बाराबंकी। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग बाराबंकी द्वारा डीआरडीए सभागार में समस्त 16 बाल विकास परियोजनाओं के नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। नियुक्ति वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद नागरिक आपूर्ति विभाग सतीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी बाल विकास विभाग को अत्यन्त प्रमुखता देते है जो कि गर्भावस्था से लेकर 6 वर्ष की आयु तक बच्चे के शारीरिक, मानसिक विकास के लिए कार्य करता है। उन्होंने आशा जताई कि नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से आंगनबाड़ी कार्यक्रम के संचालन में गतिशीलता आयेगी और विकसित सुपोषित बाराबंकी का सपना सकार हो सकेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा राजरानी रावत, ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार मातृ शक्ति का बहुत सम्मान करती है तथा जनपद में 325 नवचयनित कार्यकत्रियों को रोजगार दिया जाना महिला सशक्तिकरण के विषय में बहुत बड़ा कदम है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कुर्सी विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने कहा कि नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां नई पीढ़ी से है और वह नये जोश से कार्य करेंगी। इस अवसर पर उपस्थित विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह ने चयन कार्य को पारदर्शिता एवं शुचिता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया तथा नवचयनित कार्यकत्रियों को शुभकामनाएं दी। विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत ने नव चयनित कार्यकत्रियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिलाधिकारी शंशाक त्रिपाठी एवं मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन ने आये हुए जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया। चयनित आंगनबाडी कार्यकत्रियों के चहेरों पर हर्ष देखते हुए समस्त अतिथियों द्वारा सामूहिक तस्वीरे भी ली गयी। जिला विकास अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी भूषण कुमार द्वारा बताया गया कि आज 325 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में से उपस्थित 121 को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये शेष नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कार्यालय से नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिया जायेगा। उन्होंने नियुक्ति प्रक्रिया में लगे समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं जनपद के समस्त कार्मिकों की सराहना की।