दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये उठाये जाए प्रभावी कदम : डीएम

अपराध प्रहरी संवाददाता

डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

ब्लैक स्पॉट वाले स्थानों पर रेडियम व संकेतक लगाने के दिये निर्देश

बाराबंकी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि घटनाओं का आडिट किया जाए और दुघर्टनाओं के कारणों की समीक्षा करके उनकी पुनरावृत्ति पर रोक लगाने के लिये ठोस कदम उठाए जाए। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये रोड सेफ्टी एक्शन प्लान बनाये जाए। दुर्घटना बाहुल्य इलाकों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हाकिंत करते हुए उन स्थानों पर संकेतक लगाकर दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय किए जाए। पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा दिये जाने वाले निर्देशों पर अमल लाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ऑरस इंस्टीट्यूट सफेदाबाद के पास एनएच पर कट को बंद कराया जाए। असेनी मोड़ पर जितने कट है उन सबमें टहनियों की कटाई छटाई करा ली जाये। दारापुर कट पर भी आवश्यक उपाय किये जाये। आवश्यकतानुसार येलो रम्बर स्ट्रिप लगाए जाए। रसौली में स्पीड ब्रेकर और संकेतक बनाये जाए। जिले की दुर्घटना बाहुल्य स्थानों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाए। सड़कों पर चलने के नियमों के संकेतक जगह जगह लगाए लगाये जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि जिले भर में सभी ब्लैक स्पॉट का सही से चिन्हीकरण कर उन स्थानों पर लाइट लगवाने के साथ दुर्घटनाओं के रोकने के प्रयास किये जायें तो निश्चित रूप से दुर्घटनाओं में कमी आएगी। सिपहिया मोड़ पर हुई दुघर्टना की पुनरावृत्ति रोकने के लिये नहर की पटरी पर बैरिकेडिंग व अन्य जरूरी उपाय किया जाएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिये दोपहिया वाहनों में “नो हेलमेट नो फ्यूल” की कार्यवाही जारी रखी जाए। बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल न दिया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रकों और रोडवेज़ की बसों की स्पीड को नियंत्रित करने के लिये विशेष प्रयास किये जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि गत वर्ष की तुलना में रोड एक्सीडेंट में हर हाल में कमी लाने के प्रयास किये जाए। जिले के सभी टॉप ब्लैक स्पॉट के विषय में समीक्षा करते हुए दुर्घटनाओं को रोकने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह, एआरटीओ अंकिता शुक्ला, सभी एसडीएम सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य व सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।