अपराध प्रहरी संवाददाता
डीएम ने अवैध आरा मशीनों पर कार्यवाही के दिये निर्देश
राजस्व वसूली में तेजी लाने के डीएम ने दिये निर्देश
बाराबंकी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर सम्बन्धी मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों से फीडबैक लिया और विभिन्न विभागों खनिज विभाग, राजस्व विभाग, परिवहन विभाग, विद्युत विभाग, तहसीलों में बकायेदारों, बैंक आदि सहित समस्त विभागों से कर वसूली के मामलों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बंधित अधिकारी व्यापार-कर सम्बन्धी मामलों की वसूली में विशेष ध्यान दे। नगर पालिका सहित अन्य देयकों की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही मार्ग-कर देयक की वसूली प्राथमिकता के साथ की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बंधित सभी बड़े बकायेदारों से राजस्व देयकों की वसूली कार्य को प्राथमिकता से संपादित करें। आबकारी, परिवहन, विधुत, खनन विभाग के अधिकारी लक्ष्य के सापेक्ष कर की प्राप्ति पर विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में अवैध खनन की शिकायत मिलेगी उन ग्राम पंचायतों के लेखपालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, इसलिये लेखपाल सजग रहे और किसी भी सूरत में कही पर भी अवैध खनन न होने पाए। तमाम मामलों में बिना पढ़े सूचनाएं भेजने वाले विभाग के अधिकारियों को शो-कॉज नोटिस जारी करने तथा जिले में संचालित अवैध आरा मशीनों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) इन्द्रसेन
समस्त उपजिलाधिकारी व तहसीलदार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।