अपंजीकृत ई-रिक्शा व आटो के खिलाफ परिवहन विभाग की कठोर कार्यवाही जारी

अपराध प्रहरी संवाददाता

बाराबंकी। बिना लाइसेंस, फिटेनस के अपंजीकृत ई-रिक्शा व आटो के खिलाफ परिवहन विभाग ने कठोर कार्यवाही शुरु कर दी है। अभियान के दौरान प्रवर्तन दलो की टीमो द्वारा अयोध्या-लखनऊ-बाराबंकी हाइवे समेत शहर के विभिन्न चाौराहो पर संचालित ई-रिक्शा व आटो को सीज किया। आज सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला, यातायात प्रभारी रामयतन यादव, यात्री/मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान बिना परमिट, लाइसेन्स व बिना फिटनेस के 16 ई-रिक्शा को सीज किया। इस दौरान कुछ नाबालिग ई-रिक्शा चलाते मिलने पर सख्त हिदायत देते हुये ई-रिक्शा को जब्त किया गया।