अपराध प्रहरी संवाददाता
फतेहपुर बाराबंकी। सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तहसील फतेहपुर बाराबंकी में प्रबंध समिति के प्रबंधक, अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी सहित प्रधानाचार्य ने मां शारदे के चरणों में दीप प्रज्वलन , पुष्पार्चन कर वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का सुआरम्भ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील सिंह श्रेयांश सहित अन्य आचार्य बंधु / आचार्या बहनों ने जगत जननी मां जगदंबा का स्वरूप कन्याओं के चरण पखार, कुमकुम, रोली अक्षत, फल, मुद्रा आदि से कन्या भोज कराया।
अतिथि परिचय एवं कार्यक्रम की प्रस्ताविकी प्रस्तुत करते हुए कहा कि आप सभी ने आज जो अंक पत्र प्राप्त किया वह आपके वर्ष भर के परिश्रम और ईमानदारी पूर्वक किए गए प्रयास का फल है। बहुत भैया / बहन आज मंच पर आए और पुरस्कार प्राप्त किए, जिन्हें मंच से पुरस्कार का अवसर नहीं मिला वह अधिक परिश्रम से अगले वर्ष इसी मंच से प्राप्त कर सकते है। दुनिया के विकसित देश अपने यहां परीक्षा करते है, जो हमारी संस्कृति के अनुयायी है। आयु से वृद्ध होने पर बुद्धि से तीव्र होना कोई मानक नहीं है। ज्ञानार्जन किसी भी आयु वर्ग में ही सकता है। जीवन की समस्याओं का समाधान करना है तो गणित के सूत्र का पालन करते हुए परिश्रम करेंगे । कार्यक्रम का संचालन हिंदी प्रवक्ता अनिल कुमार ने किया। इस अवसर पर अनेक अभिभावक,आचार्य बंधु,आचार्या बहनें,भैया बहन उपस्थित रहे।