अपराध प्रहरी संवाददाता
लखनऊ। समाज कल्याण विभाग के पोर्टल पर तकनीकी त्रुटि के कारण सामान्य वर्ग के हजारों छात्र छात्राओं का ऑनलाइन फार्म संस्था लॉगिन पर रिसीव एवं वेरिफिकेशन किया गया था तथा उसके बाद बॉयोमेट्रिक की प्रकिया भी पूर्ण की गई थी जो सफल प्रदर्शित हुई थी। किन्तु अग्रसारण के विपल्प टैब में तकनीकी त्रुटि के कारण छात्र छात्राओं का विवरण अंतिम तिथि तक नही प्रदर्शित हुआ जिस कारण अग्रसारण की प्रकिया नही पूर्ण हो सकी और छात्र छात्राओं को अब छात्रवृत्ति न मिलने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा बैरंग वापस लौटाया जा रहा है और छात्र एवं छात्राएं समाज कल्याण विभाग एवं कॉलेज के चक्कर लगाकर अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। वही सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि समाज कल्याण विभाग के पोर्टल को संस्था लॉगिन का विकल्प उपलब्ध कराने की कृपा करें जिससे कि सामान्य वर्ग के हजारों छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति से वंचित न रखा जा सके।