अधिवक्ताओं ने कलमबंद हडताल कर एसडीएम कार्यालय के समक्ष किया विरोध प्रदर्शन

अपराध प्रहरी संवाददाता

फतेहपुर, बाराबंकी। अधिवक्ताओं और लेखपाल के बीच हुए विवाद में एक तरफा कार्यवाही के विरोध में अधिवक्ताओं ने कलमबंद हडताल कर एसडीएम कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित दो सूत्रीय मांग ज्ञापन नायब तहसीलदार को देकर कार्यवाही की मांग की है। मालूम हो कि बीते माह 18 फरवरी को अंश निर्धारण को लेकर लेखपाल विवेक कुमार पर अधिवक्ता मनोज कुमार मौर्या ने दस हजार घूस मांगने का आरोप लगाया था। जिसको लेकर अधिवक्ताओं व लेखपाल से मारपीट हो गई थी। जिसमे पुलिस ने एक तरफा कार्यवाही करते हुए वकीलों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। वकिलों ने न्यायिक कार्यो का बहिष्कार कर अपना विरोध जताया था। जिसके बाद भी प्रशासन ने कोई प्रभावी कार्यवाही आरोपी लेखपाल के विरूद्ध नहीं की। जिससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने  कलमबंद हडताल करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। एसडीएम कार्यालय के समक्ष अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। बार अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि जब तक भ्रष्टाचारी लेखपाल के विरूद्ध एफआईआर दर्ज नही की जाती है और आरोपी लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेजा जाये जब तक यह कार्यवाही सुनिश्चित नहीं होगी तब तक निरंतर कलम बंद हडताल जारी रहेगी। इस मौके पर महामंत्री रामलाल वर्मा, राजीव नयन तिवारी, हरिनाम सिंह वर्मा, यादवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रिंस वर्मा, इन्द्रेश शुक्ला, प्रदीप निगम, मनीष श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, पुलकित, विकास, प्रिंस सैनी, नियाज वारिस, मोहम्मद राहिल समेत समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे।