अपराध प्रहरी संवाददाता
बाराबंकी। आचार्य अहिबरन सिंह नवीन चेतना के संवाहक, बहुमुखी प्रतिभा के धनी, समाजसेवी व सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज के विकास की धुरी थे। जिनके द्वारा समाज के निरंतर सहयोग से विद्यालय का विकास किया गया। उक्त उद्गार सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में विद्यालय के कोषाध्यक्ष विजय कुमार जैन द्वारा व्यक्त किए गए। उन्होंने आगे कहा कि आचार्य अहिबरन सिंह के निधन से विद्यालय ही नहीं वरन फतेहपुर नगर की अपूर्णनीय क्षति हुई है प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आचार्य जी निरंतर चिंतन करते हुए जो भी संकल्प लेते थे उसे पूर्ण करते थे। आचार्य जी का सभी के प्रति स्नेह और मार्गदर्शन रहता था। पटेल संस्थान के अध्यक्ष चौधरी कमलेश कुमार सिंह, प्यारेलाल वर्मा ,सुरेंद्र कुमार वर्मा, जैसी राम आर्य , गंगा प्रसाद तिवारी, नीरज शर्मा, हरिश्चंद्र वर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। गंगा प्रसाद तिवारी ने हवन पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया। इस अवसर पर आचार्य अहिबरन सिंह के पुत्र अभिलाष सिंह ने भी आचार्य जी के कृतीत्व की चर्चा की । विद्यालय के सभी भैया बहन, आचार्य बंधु, आचार्य भगिनी व कर्मचारी बंधुओं ने आचार्य जी के चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन आचार्य दिनेश वीर विक्रम सिंह ने किया।