अपराध प्रहरी संवाददाता
रातों-रात विकास खंड कार्यालय का खंड विकास अधिकारी ने कराया काया कल्प
कार्यो में शिथिलता बरतने वाले एक सचिव पर कार्यवाही के निर्देश
डीएम ने ब्लॉक फतेहपुर में अलमारी का ताला खुलवाकर देखी फ़ाइलें
ब्लॉक में मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं की देखी फाइलें
अस्पताल आने वाले मरीजों का हो समुचित इलाज
फतेहपुर, बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने विकास खंड फतेहपुर कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रेरणा कैंटीन, बीडीओ आवास देखा। मनरेगा ऑपरेटर से पेमेंट की जानकारी ली। मनरेगा रजिस्टर में चेक लिस्ट रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने ब्लॉक कार्यालय की आलमारी खोलवाकर कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पासबुक, निराश्रित, दिव्यांग और वृद्धा पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं की फाइलें देखी और आवश्यक निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नोट सीट बनाकर ही भुगतान का अनुमोदन कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि बोरिंग में पैसा लेने की शिकायतें मिल रही है जिस पर कार्यवाही की जाएगी। बंद पड़े आवासों की मरम्मत कराने साथ कैंटीन को चालू कराने के निर्देश दिए। कार्यो में शिथिलता बरतने वाले एक सचिव पर कार्यवाही के भी निर्देश दिए।
डीएम ने सीएचसी फतेहपुर की देखी स्वास्थ्य सेवाएं
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अस्पताल में निरीक्षण के दौरान स्टाफ की उपस्थिति पंजिका, ओपीडी पंजिका, दवा वितरण कक्ष, लेबर रूम, इमरजेंसी रूम, स्टोर रूम के साथ महत्वपूर्ण अभिलेख देखे। जिलाधिकारी ने एक्स-रे सम्बन्धी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर किया जाए। अस्पताल आने वाले मरीजों का समुचित इलाज किया जाए। अस्पताल में एन्टी रैबीज के इंजेक्शन सहित जरूरी सभी दवाओं की उपलब्धता हो। जिलाधिकारी ने दो मरीजों राम कुमार और फूलमती से बातचीत कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली जिसपर वह सन्तुष्ट नजर आए। प्रेरणा कैंटीन की सुविधाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए।
विधायक और डीएम ने किया साढेमाऊ में ग्राम पुस्तकालय का उद्घाटन
विधायक कुर्सी साकेन्द्र प्रताप वर्मा और जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से तहसील फतेहपुर की ग्राम पंचायत साढेमाऊ में नवनिर्मित ग्राम पुस्तकालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। ततपश्चात पुस्तकालय भवन सहित पुस्तकालय में रखी पुस्तकों का अवलोकन किया। इसके उपरांत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीदों के शिलापट्ट पर पुष्पांजलि अर्पित की।
यूपीएस साढेमाऊ का किया निरीक्षण
विधायक कुर्सी साकेन्द्र प्रताप वर्मा और जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने यूपीएस साढेमाऊ का निरीक्षण किया। कक्षा 6 की छात्रा माया से विधायक ने सवाल पूछे सही जवाब मिलने पर छात्रा का हौसला अफजाई किया। इसके अलावा स्कूल में पठन-पाठन की व्यवस्था देखी और आवश्यक निर्देश दिए।
विधायक के साथ डीएम ने चौपाल में सुनी जन-समस्याएं
ग्राम पंचायत उजरवारा में चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें विधायक कुर्सी साकेन्द्र प्रताप वर्मा और जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने जनता की समस्याएं सुनी। विधायक और डीएम ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर चौपाल का शुभारंभ किया। इसके बाद क्रमवार विभागों की समीक्षा करते हुए शिकायतें सुनी। सर्व प्रथम विद्युत विभाग की समीक्षा की जिमसें ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें तय रोस्टर के अनुसार पर्याप्त विद्युत आपूर्ति नहीं मिलती है और मीटर रीडर द्वारा प्रतिमाह विद्युत बिल नहीं जनरेट किया जाता है। जिस पर सम्बंधित अधिकारियों को उक्त समस्याओं के त्वरित निदान के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, गोल्डेन आयुष्मान कार्ड, पेंशन, के सी सी, स्वयं सहायता समूह आदि योजनाओं की समीक्षा करते हुए जन समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। किसान सम्मान निधि, हैंडपंप, शौचालय आदि योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को दिलाने के निर्देश दिए। मृतक रेनू देवी के परिजनों की शिकायत पर एलडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह में परिजनों को बीमा सम्बन्धी धनराशि उपलब्ध कराई जाए।
जिलाधिकारी के पूर्व निर्धारित निरीक्षण कार्यक्रम में अधिकारियों ने जिलाधिकारी महोदय को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बखूबी उपयोग करते हुए वास्तविकता से कोसों दूर कर दिया।