अपराध प्रहरी संवाददाता
बाराबंकी। ज़िलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने नारकोटिक्स के सम्बंध में सभी संबन्धित अधिकारियों की उपस्थिति में जूम ऐप के माध्यम से ज़िला स्तरीय समिति की बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा कि दवा विक्रेता बिना डाक्टर के पर्चे के ऐसी दवा विक्रय न करें जो नशीली व प्रतिबंधित दवाओं की श्रेणी में आती हैं। बैठक में ज़िलाधिकारी ने कहा कि दवा की दुकानों से ऐसी दवाओं की बिक्री करते हुए पाए जाने पर दुकानदार के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रतिबंधित ड्रग्स की बिक्री रोकने के लिए निर्धारित क़ानूनी प्रक्रिया को कड़ाई से लागू किया जाए। ज़िलाधिकारी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज आदि के परिसरों पर विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इन स्थानों समेत स्कूल कालेजों आदि में विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जाए। उन्होंने कहा कि निर्धारित नियम क़ानूनों के अंतर्गत ही अफीम की खेती हो। बैठक में ज़िलाधिकारी ने कहा कि एनडीपीएस के मामलों में पूरी सतर्कता के साथ और पुलिस प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें।