अपराध प्रहरी संवाददाता
समय से कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ साफ-सफाई के दिये निर्देश
पर्चे पर डॉक्टर की मुहर और साइन के दिये निर्देश
डीएम ने देखी सीएचसी की स्वास्थ्य सेवाएं
बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जाटा बरौली का निरीक्षण किया। कई स्थानों पर गंदगी मिली जिसकी साफ़-सफाई के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर की बाउन्ड्री पर उपले (कंडे) रखे देख नाराजगी जताई और शौचालय सहित परिसर की साफ-सफाई के निर्देश दिए। अस्पताल में डेंटल कक्ष का निरीक्षण किया और डॉक्टर से आरसीटी सहित अन्य मरीजों के विषय में जानकारी ली। अस्पताल में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन कक्ष का निरीक्षण किया और अल्ट्रासाउंड कराने वाले मरीजों के विषय जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में दीपक, शिवदेवी और शांति आदि मरीजों के पर्चे को देखा जिस पर डॉक्टर की मुहर व साइन नहीं थी जिस पर जिलाधिकारी ने मरीजों के पर्चे पर डॉक्टर की साइन व मुहर लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाटा बरौली के निरीक्षण के दौरान देखा कि पैथालॉजी कक्ष में जनरेटर व बिजली का कनेक्शन नहीं है, जिस पर अधीक्षक ने बताया कि अभी यह भवन 3 हप्ते पहले ही हैंडओवर हुआ है जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल जनरेटर का कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए व निरीक्षण के दौरान पंजीकरण कक्ष में रजिस्टर को देखा। जिसमें आज 118 मरीजों की ओपीडी बताई गई। जिलाधिकारी ने ओपीडी सहित चिकित्सक ड्यूटी सम्बन्धी रजिस्टर को भी देखा और आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सकों की उपस्थिति का रजिस्टर देखा तो उसमें एक चिकित्सक अधिकारी डॉ. सचिन जो लगातार कई दिनों से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे जिस पर अधीक्षक भी सन्तोष जनक जवाब नहीं दे पाए जिस पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित चिकित्सक पर कार्यवाही के निर्देश दिये। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कुष्ठ रोगियों की संख्या और उनको दी जा रही दवाओं के विषय में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस काव्या सी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव, सीएचसी अधीक्षक कुलदीप मौर्या सहित सम्बंधित अधिकारी व चिकित्सक स्टॉफ उपस्थित रहा।